Search

IAS छवि रंजन से ईडी कल करेगी पूछताछ, नहीं हुए हाजिर तो हो सकती है परेशानी

Ranchi : सेना की जमीन घोटाले मामले की जांच ईडी कर रही है. इस मामले में ईडी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से सोमवार को पूछताछ करेगी. इससे पहले आईएएस छवि रंजन को ईडी ने समन भेजकर 21 अप्रैल को ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा था. हालांकि वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इससे पहले ईडी ने छवि रंजन को दो सप्ताह का समय देने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी और इसके बजाय ईडी ने उन्हें शुक्रवार शाम चार बजे पेश होने का निर्देश दिया था. हालांकि छवि रंजन इस समय सीमा का भी पालन करने में विफल रहे थे. सूत्रों का कहना है कि इस बार अगर छवि रंजन पूछताछ के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है. इसे भी पढ़ें - ब्रिटेन">https://lagatar.in/news-from-britain-buckingham-palace-will-not-include-kohinoor-diamond-in-coronation-ceremony/">ब्रिटेन

से आयी खबर, बकिंघम पैलेस कोहिनूर हीरे को राज्याभिषेक समारोह में शामिल नहीं करेगा

ईडी ने छवि रंजन को समय नहीं दिया

इससे पहले ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन भेजकर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे नहीं पहुंचे. उन्होंने वकील के माध्यम से ईडी से दो हफ्ते की मोहलत मांगी थी, जिसे ईडी ने अस्वीकार करते हुए 21 अप्रैल को ही दूसरा समन भेज उसी दिन शाम 4 बजे उपस्थित होने को कहा था. इसके बाद छवि रंजन ने 21 अप्रैल को ही अपने वकील के माध्यम से ईडी को यह जानकारी दी कि वे रांची से बाहर हैं. ईडी जो भी अगली तिथि देगा, वह पूछताछ के लिए उपस्थित हो जाएंगे. इसके बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तीसरी बार समन किया है. उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाले की जांच में 13 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद ईडी ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इसे भी पढ़ें - पुलवामा">https://lagatar.in/pulwama-attack-again-in-center-of-politics-now-manik-sarkar-said-bjp-capitalized-on-the-attack-to-win-2019-elections/">पुलवामा

हमला फिर राजनीति के केंद्र में, अब माणिक सरकार बोले, भाजपा ने 2019 का चुनाव जीतने के लिए हमले को भुनाया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp