Search

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक और जेलर से ईडी 30 जून को करेगी पूछताछ

Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 30 जून को पूछताछ करेगी. ईडी के द्वारा मंगलवार को दोनों को नए सिरे से समन जारी कर 30 जून को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. ईडी जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर से जानना चाहेगी कि आखिर उन्होंने कौन से जेल मैनुअल और नियम के तहत जेल में बंद एक कैदी निलंबित आइएएस छवि रंजन की दूसरे कैदी प्रेम प्रकाश से मुलाकात कराई थी. ईडी उनसे पूर्व में मांगे गए सीसीटीवी फुटेज अब तक उपलब्ध नहीं कराए जाने का कारण भी जानना चाहेगी. कोर्ट के आदेश के बावजूद जेल अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं उपलब्ध कराया, इससे संबंधित कई सवालों की सूची ईडी ने तैयार कर रखी है. उनसे ईडी यह भी सवाल पूछ सकती है कि कैदियों को मदद पहुंचाने के एवज में कौन सा लाभ मिला है.

जेल मैनुअल के उल्लघंन का आरोप

जेल अधीक्षक और जेलर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मदद करने का आरोप है. मनरेगा घोटाला, अवैध खनन, भूमि घोटाला, पद का दुरुपयोग कर काली कमाई सहित आधा दर्जन से अधिक चर्चित मामलों के आरोपियों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जेल भेजा है. ईडी को पुख्ता सूचना मिली कि जेल में उन कैदियों को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मदद पहुंचाई गई है. प्रेम प्रकाश और छवि रंजन की मुलाकात के बाद ईडी ने जेल में मारा था छापा दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को जेल भेजे जाने के बाद ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों द्वारा रात को छवि रंजन से मिलने की सूचना मिली. इस सूचना की पुष्टि के लिए ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर जेल में छापा मारने की अनुमति मांगी. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज देने में जेल प्रशासन की आनाकानी को उदाहरण बनाया गया. कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर विचार करने के बाद उसे सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए जेल के अंदर जाने की अनुमति दे दी. इसके बाद ईडी ने जेल में छापामारी की और छवि रंजन के कमरे का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया. फुटेज की जांच में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और छवि रंजन के मुलाकात की सूचना की पुष्टि हुई. इसके बाद ईडी ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को फिर एक बार समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-poster-exposes-bjps-infighting/">हजारीबाग

: पोस्टर ने खोली भाजपा की अंदरूनी कलह की पोल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp