पर भगदड़ में मरने वालों में झारखंड की महिला भी शामिल
पूजा सिंघल को 2 साल 8 महीने बाद मिली थी राहत
पूजा सिंघल को ईडी ने पीएमएलए 2002 की धारा-19 के तहत गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 12 मई 2022 को निलंबित कर दिया गया था. इस तरह पूजा सिंघल करीब 2 साल 8 महीने तक निलंबित रहीं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2000 बैच की अधिकारी हैं. फिलहाल झारखंड में सचिव रैंक की अफसर हैं. पूजा सिंघल को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के ठिकाने से करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक नकद बरामद हुए थे. इसे भी पढ़ें -BJP">https://lagatar.in/code-of-conduct-case-against-bjp-mla-cp-singh-found-true-charge-sheet-filed/">BJPविधायक सीपी सिंह के खिलाफ आचार संहिता का केस सत्य पाया गया, चार्जशीट दाखिल [wpse_comments_template]
Leave a Comment