Search

एदारा शरीया का प्रतिनिधिमंडल कल्याण मंत्री से मिला, ज्ञापन सौंपा

Ranchi: एदारा शरीया झारखंड का प्रतिनिधिमंडल ने नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से मिल कर बधाई दी. साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यकों के ज्वलंत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उर्दू एकेडमी गठन, 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति गठन, मदरसा बोर्ड गठन, राज्य हज कमेटी गठन, राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एमएसडीपी स्कीम से लाभान्वित करने, झारखंड में वैसे तमाम उर्दू स्कूल जिन्हें हिन्दी स्कूल में बदल गया, उन्हें निरस्त करते हुए पूर्व की भांति उसका स्टेटस बहाल करते हुए उर्दू स्कूल बहाल करें, झारखंड स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी के नाम पर मोजाहिदे आजादी शेख भिखारी अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी का झारखंड में गठन आदि मांगें शामिल हैं. मंत्री ने इसके समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अकीलुर्रहमान, मो. इस्लाम, कारी अय्यूब, शहर काजी मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना गुलाम हैदर अली शामिल थे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/there-will-be-rain-in-jharkhand-on-20th-december-cold-will-haunt-again-from-21st/">झारखंड

में 20 दिसंबर को होगी बारिश, 21 से फिर बढ़ेगी कनकनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp