BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल का ठिकाना होगा होटवार जेल, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
सर्वाधिक संदेह साहिबगंज के डीएमओ पर था
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी की टीम का सर्वाधिक संदेह साहिबगंज के डीएमओ पर था. ईडी के समन को भी वे नकारते रहे और मीडिया में भी बयान देते रहे कि उनसे किसी भी तरह की पूछताछ होने संबंधित कोई समन नहीं आया है. इसी बीच यह भी सूचना मिली थी कि वे 20 मई तक अवकाश पर थे क्योंकि 17 मई को उनकी बेटी की शादी थी. 20 मई के बाद उन्होंने साहिबगंज में योगदान भी दे दिया था. इसके बाद एक और बयान सामने आया कि उन्होंने ईडी से 15 दिनों का वक्त मांग लिया है. जिसके बाद ईडी के बढ़ते दबिश के बाद डीएमओ बीते 23 मई को ईडी ऑफिस पहुंचे, जिसके बाद से पूछताछ हर दिन हो रही है.अवैध खनन कारोबार पर पंकज मिश्रा का पूर्ण नियंत्रण है
राज्य में अवैध खनन के जरिये करोड़ों के कारोबार के खुलासे के बाद नया तथ्य सामने आया है. ईडी ने बीते दिन दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पूछताछ की थी. ईडी सूत्रों की मानें तो दोनों डीएमओ ने पूछताछ में बताया था कि संथाल में अवैध खनन के कारोबार पर पंकज मिश्रा का पूर्ण नियंत्रण है. पंकज ने अपने व रिश्तेदारों के नाम पर साहिबगंज में खनन पट्टा लिया है. इसे भी पढ़ें –54">https://lagatar.in/at-the-age-of-54-hasal-mehta-married-safina-hussain-was-in-a-relationship-for-17-years/">54साल की उम्र में हंसल मेहता ने सफीना हुसैन से रचाई शादी, 17 साल से थे रिलेशनशिप में [wpse_comments_template]

Leave a Comment