Search

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पूरी, अब नहीं बुलाया जायेगा, पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, मुंबई में ट्रेन रोकी गयी

NewDelhi : नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पूरी हो गयी. जानकारी के अनुसार तीन दिनों में ईडी ने सोनिया से लगभग 11 घंटे तक सवाल-जवाब किया. खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष से 40 से ज्यादा सवाल पूछे गये. पूछताछ खत्म होने के बाद सोनिया गांधी ईडी ऑफिस से निकल गयीं हैं. सूत्रों के अनुसार अब आगे कांग्रेस अध्यक्ष को नहीं बुलाया जायेगा. सोनिया से आज करीब 3 घंटे की पूछताछ हुई. सोनिया ने पूछताछ के दौरान नेशनल हेरल्ड से जुड़े मामले में अपनी बता रखी. सोनिया के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी साथ रहीं.

बोरिवली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकर ED की कार्रवाई का विरोध किया

इससे पहले नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज  तीसरे दिन ईडी कार्यालय पहुंची. इससे पहले कल सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की थी. कल कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन(सत्याग्रह) किया. आज बुधवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपना विरोध प्रदर्शन जारी है.  प्रदर्शन के क्रम में यहां  पुलिस के साथ  उनकी भिड़ंत हो गयी.  इसके बाद पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया.  मुंबई से खबर आयी है कि  बोरिवली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकर ED की कार्रवाई का विरोध किया है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-there-is-terror-of-ed-in-the-country-it-should-be-decided-soon-but-sc-justified-ed/">कांग्रेस

ने कहा, देश में ED का आतंक है, इसका फैसला जल्द हो, पर SC ने ED को जायज ठहरा दिया

कांग्रेस मुख्यालय के सामने भारी पुलिस बल तैनात

जान लें कि ईडी सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ कर रही है. पिछले माह राहुल गांधी से भी ईडी द्वारा पूछताछ की गयी थी.आज कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने भारी पुलिस बल तैनात किये गये हैं. बताया गया है कि कांग्रेस का सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शुरू होकर सोनिया गांधी के लौटने तक जारी रहेगा. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने आज 27 जुलाई को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. दम है कितना दमन में तेरे, देखा है और देखेंगे, कितनी ऊंची जेल तुम्हारी, देखी है और देखेंगे! इसे भी पढ़ें : 242">https://lagatar.in/scs-important-decision-on-242-petitions-ed-has-the-right-to-arrest-under-the-prevention-of-money-laundering-act/">242

याचिकाओं पर SC का अहम फैसला, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ED को गिरफ्तारी का हक

आजाद, खड़गे, पवन खेड़ा बोले, कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं. कहा कि राहुल गांधी से पूछताछ की गयी है. उसी मामले में बीमार सोनिया गांधी को बुलाने की क्या ज़रूरत थी. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा, ED बार-बार धमकी दे रही है, कांग्रेस को बदनाम और परेशान करने की कोशिश की जा रही है.

सोनिया गांधी की तबियत ठीक नहीं है फिर भी परेशान किया जा रहा है

कहा कि सोनिया गांधी की तबियत ठीक नहीं है फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्हें लगता है ऐसा करने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. इसी क्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार महंगाई, अग्निपथ, रोजगार जैसे मुद्दों पर विपक्ष को चुप कराना चाहती है, लेकिन हमारा शांतिपूर्ण सत्याग्रह जारी रहेगा.

मोतीलाल वोरा को कांग्रेस, एजेएल और यंग इंडियन के बीच लेनदेन की जानकारी

खबरों के अनुसार मंगलवार को ईडी की पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति के अधिग्रहण में मदद करने वाले लेनदेन की जानकारी देने में असमर्थता जताई. टाइम्स ऑफ इंडिया ने ईडी सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोनिया गांधी ने पूछताछ में कहा कि दिवंगत पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा को कांग्रेस, एजेएल और यंग इंडियन के बीच लेनदेन के विवरण के बारे में जानकारी थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp