NewDelhi : कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी कार्यालय में अफसरों ने आज लगभग दो घंटे तक पूछताछ की. बताया जा रहा है कि उनसे पूछताछ का पहला दौर खत्म हो गया है. खबर है कि ईडी ने 25 जुलाई को उन्हें दोबारा पेश होने के लिए कहा है. दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. गुवाहाटी में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिये गये. गुवाहाटी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है.
Delhi | Water cannons being used at Congress workers protesting over ED probe against party chief Sonia Gandhi in National Herald case pic.twitter.com/rct7KZYAc3
— ANI (@ANI) July 21, 2022
#WATCH Guwahati, Assam | A clash-like situation broke out between Police and Guwahati Congress workers who were detained in the wake of protest over ED probe against Sonia Gandhi pic.twitter.com/qF5S4X8kH2
— ANI (@ANI) July 21, 2022
इसे भी पढ़ें : सोनिया गांधी से ईडी कार्यालय में नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ जारी, भाजपा ने कहा, कांग्रेस सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह पर उतरी
कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों ने सामूहिक गिरफ्तारी दी
कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में आज मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उस पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व विपक्ष मुक्त भारत’ चाहता है. पार्टी के सांसदों एवं कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्यों ने सामूहिक गिरफ्तारी भी दी. खबरों के अनुसार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘सत्याग्रह’ किया.
देश की सड़कों पर उमड़ता यह जनसैलाब इस बात का सबूत है कि तानाशाही षड्यंत्र के खिलाफ इस लड़ाई में हम पीछे नहीं हटने वाले।
झूठ को करारा जवाब मिलेगा, सच की जीत होगी।#सत्य_साहस_सोनिया_गांधी pic.twitter.com/goMEG372y2
— Congress (@INCIndia) July 21, 2022
इसे भी पढ़ें : भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत INS Vikramaditya में आग लगने की खबर, कोई हताहत नहीं
सच की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे!
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया विषगुरु के राजनीतिक प्रतिशोध का सामना कर रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए सभी कांग्रेस सांसदों एवं सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने पार्टी मुख्यालय के बाहर सामूहिक गिरफ़्तारी दी. हमें किंग्सवे कैंप पुलिस थाने में लाया गया. उन्होंने कहा, सच की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : चीन के हेनान प्रांत में बैंक की सुरक्षा में टैंकों की तैनाती, बैंक ने जनता की जमा राशि फ्रीज कर दी, प्रदर्शनकारी मांग रहे पैसे
हम डरने और घबराने वाले नहीं हैं
गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, हम डरने और घबराने वाले नहीं हैं. सोनिया जी जब से देश में आयी हैं, उन पर हमले हो रहे हैं. कहा कि सोनिया जी ने जिस तरह से भारत की संस्कृति और संस्कार को अपनाया है, वह अपने आप में एक मिसाल है. उन्होंने जो जीवन जिया है और पार्टी के लिए जो किया है, उसे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, राजनीति में दुश्मन नहीं होना चाहिए. ये लोग विपक्ष को दुश्मन मानते हैं. पहले ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब ये विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं.
सोनिया गांधी जी कभी डरने वाली नहीं हैं, वो हिम्मत व साहस वाली नेता हैं: श्री @ashokgehlot51 #सत्य_साहस_सोनिया_गांधी pic.twitter.com/TTbRQkSDSf
— Congress (@INCIndia) July 21, 2022
कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला
इससे पहले, कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में मार्च भी निकाला. उन्होंने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर ‘स्टॉप मिसयूज ऑफ ईडी’ (ईडी का दुरुपयोग बंद करो) लिखा हुआ था. उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसी विषय को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास के निकट प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुवाई में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बसों पर खड़े हो गये और नारेबाजी की.
wpse_comments_template]