Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान ईडी ने 5 करोड़ रुपये नगद के साथ ही 19 डीड और अन्य सरकारी दस्तावेज बरामद किये हैं. पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ है कि गंगा नदी के दोनों किनारों पर झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार में जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदा गया है, जहां एक पुल का निर्माण किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान पांच करोड़ नगद बरामद होने की सूचना है. हालांकि छापेमारी समाप्त होने के बाद अंतिम आंकड़ा उपलब्ध होगा. मिली जानकारी के अनुसार, हीरा भगत के ठिकाने से अबतक तीन करोड़ रुपये नगद बरामद हुए हैं.
पंकज मिश्रा से पूछताछ कर रही है ईडी की टीम
ईडी ने पंकज मिश्रा को न तो हिरासत में लिया है और न ही गिरफ्तार किया है. हालांकि ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है, क्योंकि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के कुछ सबूत हैं. पंकज मिश्रा से ईडी की किस ब्रांच में पूछताछ की जा रही है, यह सही जानकारी सामने नहीं आ पायी है.
दीवार में लगा लोहे का लॉकर मिला
सिंघवाहिनी ट्रांसपोर्ट के मालिक दाहू यादव पंकज मिश्रा के एक अन्य प्रमुख सहयोगी हैं, जिनके ठिकाने पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी अधिकारियों को दीवार में लगा लोहे का लॉकर मिला है. जानकारी के अनुसार, मैकेनिक को ताला खोलने के लिए बुलाया गया था.
इसे भी पढ़ें – रांची: CM हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से राहत, MP-MLA कोर्ट के आदेश पर रोक
Leave a Reply