11वीं में नामांकन शुल्क नहीं लगेगा
माध्यमिक में मनोरंजन शुल्क को 10 से बढ़ाकर 20, विद्युत शुल्क को 10 से 20 और विद्यालय रखरखाव के रूप में 50 रुपये नया शुल्क लगाया गया है. उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोरंजन शुल्क को 20 से बढ़ाकर 60, विद्युत शुल्क को 60 से बढ़ाकर 80 तथा रखरखाव शुल्क को यथावत 150 रखा गया है. माध्यमिक में परिचय पत्र के लिए 20 रुपये लगेंगे जो पहले नहीं लिये जाते थे. उच्च माध्यमिक में परिचय पत्र के लिए पूर्व की भांति 20 रुपये ही लगेंगे. माध्यमिक में फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस का शुल्क 50 रुपये होगा, जो पहले नहीं था. कक्षा नौ में नामांकित छात्रों का उसी विद्यालय में कक्षा 11वीं में नामांकन शुल्क नहीं लगेगा.अनुसूचित जाति, जनजाति से शुल्क नहीं लिये जाएंगे
अनुसूचित जाति, जनजाति से शिक्षण और विकास शुल्क नहीं लिये जाएंगे. सभी शुल्क नौवीं एवं 11वीं में नामांकन के समय और दसवीं और 12वीं में सत्र आरंभ के समय लिये जाएंगे. परिचय पत्र शुल्क केवल नौंवी और 11 वीं में नामांकन के समय लगेगा. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-most-of-our-population-has-not-been-vaccinated-so-when-will-the-booster-dose-be-done/">राहुलगांधी कहा, हमारी अधिकांश आबादी को टीका नहीं लगा, तो बूस्टर डोज कब लगेगा? [wpse_comments_template]
Leave a Comment