Search

समुदाय के सहयोग के बिना शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती : उप प्रमुख

Kharsawan : राजकीयकृत मध्य विद्यालय आमदा में आयोजित अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उप प्रमुख संतोष केशरी ने कहा कि समुदाय शिक्षा का अभिन्न अंग है. समुदाय के सहयोग के बिना शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने शिक्षा की ज्योत जलाने के लिए उपस्थित अभिभावकों से अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं से भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास जारी रखने को कहा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव ने कहा कि उपस्थित जनसमूह यह साबित करती है कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति लोग कितने जागरूक हैं. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय सर्वांगीण विकास की अपनी परम लक्ष्य की ओर अग्रसर है. इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-down-240-points-nifty-slips-from-the-level-of-17-thousand-hcl-tech-top-gainer/">सेंसेक्स

में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर
कार्यक्रम को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज महतो, आमदा पंचायत के मुखिया प्रधान माटीसोय और झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के सचिव अब्दुल मजीद खान ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद दिलदार ने किया. इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका गीता कुमारी, किरण केशरी, रेणु महाराणा, कार्तिक कुम्हार, नवीन चंद्र प्रधान एवम विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजय पाडेया सहित काफी संख्या में अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp