Ramgarh: राज्य परियोजना निदेशक रांची के निर्देश पर वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 के निर्माण के लिए राज्य स्तरीय टीम द्वारा दिनांक 19 व 20 दिसंबर को जिला अनुश्रवण कार्यक्रम निर्धारित है. इसी क्रम में गुरुवार को मुकेश कुमार सिन्हा ओएसडी मध्याह्न भोजन रांची की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय टीम द्वारा रामगढ़ जिला का भ्रमण किया गया. टीम ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्ती पंजी, टोला टैगिंग, बच्चों का चिन्हितीकरण, जीरो ड्रॉप आउट स्कूल, अपार आईडी निर्माण, मध्याह्न भोजन व विद्यालय विकास योजना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस टीम में अनुराधा रानी, कपिलदेव प्रसाद, शिवेंद्र मिश्रा जैसीइआरटी रांची के साथ जिला स्तर से एडीपीओ नलिनी रंजन, एपीओ कुमार राज, बीईओ सुलोचना कुमारी, बीपीओ मिथुन सागर शामिल थे. टीम द्वारा मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय रामगढ़, आदर्श मध्य विद्यालय बरकाकाना, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गड़के, मध्य विद्यालय नयानगर आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. टीम ने जिला स्तर पर सभी बीईओ, बीपीओ, बीआरपी एवं सीआरपी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें - धक्का-मुक्की">https://lagatar.in/politics-heated-up-over-the-pushing-incident-bjp-woman-mp-said-i-felt-uncomfortable/">धक्का-मुक्की
कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी [wpse_comments_template]
रामगढ़: शिक्षा विभाग की टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

Leave a Comment