Search

गर्मी की छुट्टी में राज्य स्तरीय ओलंपियाड और क्विज का आयोजन करेगा शिक्षा विभाग

Ranchi: शिक्षा विभाग और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने अधिसूचना जारी कर अधिकारियों को राज्य में जिला और राज्य स्तर पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों में ओलंपियाड और क्विज आयोजित करने की तैयारी करने का निर्देश दिया है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जेसीईआरटी के अधिकारियों सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. उनकी जिम्मेदारी है कि इस वर्ष गर्मी की छुट्टी के प्रथम सप्ताह में राजकीय विद्यालयों में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करें. सभी जिला स्तरीय विजेताओं के लिए अवकाश के अंतिम सप्ताह में जेसीईआरटी परिसर में एक राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य स्तर के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को उनके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन

जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के माध्यम से यह प्रतियोगिता होगी. जिला और राज्य स्तर पर वर्तमान में आयोजित साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी और मासिक परीक्षा आयोजित करने में मदद किया जाएगा. इसके लिए जेसीईआरटी के अधिकारियों सहित एक और तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि जेसीईआरटी उन छात्रों को पुरस्कृत करे जिन्होंने साप्ताहिक क्विज़ और मासिक परीक्षाओं में पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-one-caught-stealing-solar-battery-in-kandarbeda-manjhi-tola-two-dodged-and-ran-away/">चांडिल

: कांदरबेड़ा मांझी टोला में सोलर बैट्री की चोरी करते एक को दबोचा, दो चकमा देकर भागे

मासिक रिपोर्ट का होगा कलेक्शन

समिति को डाइट के माध्यम से शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य से मासिक रिपोर्ट भी एकत्र करनी है. शैक्षणिक सत्र के अंत में कक्षावार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए एक सिफारिश प्रस्तुत करनी है.

10 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

शिक्षा विभाग और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने अधिसूचना जारी की है. इसमें अधिकारियों को जिला और राज्य स्तर पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए विभिन्न विषयों में ओलंपियाड और क्विज प्रतियोगिता में लगभग दस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा विद्यार्थियों के बौद्धिक, मानसिक विकास के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है. इसे भी पढ़ें-राबड़ी">https://lagatar.in/rabri-said-cm-nitishs-compulsion-fell-in-pms-lap-in-up/">राबड़ी

बोलीं- सीएम नीतीश की मजबूरी, यूपी में प्रधानमंत्री के गोड़ में गिर गये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp