Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय में सत्र 2021- 2023 की छात्राओं का परिचय सत्र आज मंगलवार काे संपन्न हुआ. इस समारोह की मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ.सबीहा युनूस, को-ऑर्डिनेटर डॉ. रमा सुब्रमण्यम एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर त्रिपुरा झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. विषय प्रवेश एवं मंच का संचालन डॉक्टर त्रिपुरा झा ने किया . उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षक बनने के हर पड़ाव में शिक्षा संकाय उनको हर तरह से सबल बनाएगा, ताकि वे राष्ट्र के उत्थान में अपना सर्वस्व समर्पित कर सकें.
छात्राएं इच्छा शक्ति एवं जिज्ञासा बनाए रखें
प्राचार्य डॉ. सबीहा युनूस एवं रमा सुब्रमण्यम ने प्रेरणास्पद प्रसंगों का उल्लेख करते हुए सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. शिक्षा संकाय की सभी लेक्चरर व प्रोफेसर ने भी अपना परिचय देते हुए छात्राओं का आत्मबल बढ़ाया और उन्हें कहा कि, वे अपनी इच्छा शक्ति एवं जिज्ञासा बनाए रखें ताकि कक्षा में शिक्षण विधियों का लाभ ले सके. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नए सत्र की छात्रा पूजा द्वारा दिया गया. उपरोक्त कार्यक्रम में कॉलेज के सभी सभी लेक्चरर व प्रोफेसर एवं छात्राएं उपस्थित थीं.