Ranchi: रांची के इंफिनिटी नॉलेज क्लासेस ने शिक्षा जगत में बड़ी कामयाबी हासिल की. इंफिनिटी को एजुकेशन आइकॉन अवार्ड मिला. यह अवार्ड काइट्सक्राफ्ट प्रोडक्शन द्वारा दिया गया. अवार्ड के लिए कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया गया था. इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक जैकी कुमार को सम्मानित किया गया. सम्मानित करने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया था. इसे भी पढ़ें– आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-met-head-of-imam-organization-umar-ahmed-ilyasi-called-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation/">आरएसएस
चीफ इमाम संगठन के प्रमुख से मिले, उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार दिया, कहा, हमारा DNA एक मालूम हो कि इंफिनिटी नॉलेज क्लासेस रांची के अशोक नगर में स्थित है. यहां कक्षा एक से लेकर दस तक के बच्चों को कोचिंग दी जाती है. जैकी कुमार ने कहा कि अवार्ड पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस अवार्ड का श्रेय कोचिंग के बच्चों, शिक्षकों और माता पिता को जाता है. इस अवार्ड को पाने से हमलोग और भी ऊर्जावान हो गए हैं. आगे और भी मेहनत करेंगे और बच्चों का रिजल्ट अच्छा करेंगे. हमारा प्रयास होगा कि आगे हम और अच्छा काम कर करें और ढेर सारा अवार्ड लाएं. इसे भी पढ़ें– अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-two-day-visit-to-bihar-will-be-involved-in-many-programs/">अमित
शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल [wpse_comments_template]
एजुकेशन आइकॉन अवार्ड का श्रेय कोचिंग के बच्चों जाता है : जैकी कुमार
















































































Leave a Comment