Search

शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन, 4 हजार कंप्यूटर टीचरों की नहीं जायेगी नौकरी

Ranchi : आईसीटी योजना के तहत एडी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राज्यभर के सरकारी स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कंप्यूटर शिक्षकों की नौकरी अब नहीं जायेगी. इसका आश्वासन राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने दिया है. मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार के सारे पाप हम धो रहे हैं और आगे भी धोते रहेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य भर के सभी शिक्षक निश्चित रहें कि यह सरकार उनकी जरूर सुनेगी और सब के साथ न्याय करेगी.

31 मार्च से पहले सभी समस्या सुलझा ली जायेगी

मंत्री ने कहा कि 31 मार्च से पहले सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों की समस्या सुलझा ली जायेगी. इसे लेकर संबंधित विभाग के सचिव से बात की जायेगी. वहीं झारखंड कंप्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष खिरोधर महतो ने बताया कि मंत्री द्वारा सकारात्मक बात कही गई है. पर इससे पहले भी मंत्री ने सकारात्मक बातें की थीं, पर इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था. उम्मीद है कि इस बार सरकार राज्य भर के कंप्यूटर ऑपरेटरों की सुनेगी और उन्हें उनका हक मिलेगा.

पिछले 8 माह से नहीं मिला है वेतन

कंप्यूटर ऑपरेटर राखी मेहता ने बताया कि हमें मात्र 8 हजार रुपये मिलता है और यह 8 हजार रुपये भी पिछले 8 माह से नहीं मिला है. कंपनी अपनी मनमानी पर उतर गई है. और हम लाचार कंप्यूटर ऑपरेटर मंत्री के पास गुहार लगाने पहुंचे हैं, ताकि हमें इंसाफ मिल सके. राज्य भर में कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली कंपनी के बेसिस पर हुआ था. जो पिछले 5 सालों के लिए किया गया था. अब 5 साल बीत चुका है और हम कंप्यूटर ऑपरेटर बेरोजगारी के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. हमें सरकार नौकरी दें. इसे भी पढ़ें – देवघर">https://lagatar.in/deoghar-9-cyber-criminals-arrested-21-mobiles-seized/">देवघर

: 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 मोबाइल जब्त

31 मार्च तक मांग पूरी नहीं होती है, तो आंदोलन को मजबूर होंगे

उन्होंने बताया कि कंपनी को कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 17 हजार रुपये मिलते हैं और कंपनी कंप्यूटर ऑपरेटरों को मात्र 8 हजार रुपये महीना देती है. इन 8 हजार रुपये से हमारा गुजारा बड़ी मुश्किल से हो रहा है. कंप्यूटर ऑपरेटर के सदस्यों ने बताया कि अगर हमारी मांग 31 मार्च तक पूरी नहीं होती है, तो राज्य भर में हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे. यह आंदोलन अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा.

नहीं मिलती है पीएफ व मेडिकल की सुविधा

कंप्यूटर शिक्षक खिरोधर महतो ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से राज्य में 4 हजार कंप्यूटर शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं. कंप्यूटर शिक्षकों से कंप्यूटर के अलावा कई अन्य कार्य भी कराये जाते हैं. लेकिन अब तक हमें पीएफ और मेडिकल की सुविधा नहीं मिली है. उम्मीद है कि इस बार जब सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली करेगी, तो उस दौरान पीएफ और मेडिकल की सुविधा जरूर मिलेगी. उन्होंने बताया कि बंगाल में इससे पहले कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली कर दी गई है. बंगाल की ही तर्ज पर राज्य भर में कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली राज्य सरकार करे. इसे भी पढ़ें – फरवरी">https://lagatar.in/classes-from-class-1-to-12-will-open-from-february-letter-will-be-sent-to-disaster-management-department/">फरवरी

से खुलेंगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं!, आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp