सुधर रही है शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबियत, आया होश, थोड़ी बात भी की
                                        
                                
                                Ranchi: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें चेन्नई ले जाया गया है. एयर एंबुलेंस के चेन्नई के MGM अस्पताल में वे इलाजरत हैं. जहां उनकी तबियत अभी थोड़ी स्थिर बतायी जा रही है. चेन्नई के डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मंगलवार की शाम होंश आ गया. साथ ही उन्होंने थोड़ी बातचीत भी की. शिक्षा मंत्री के फेफड़े का संक्रमण अभी कम नहीं हो पाया है. लेकिन डॉक्टर्स की टीम लगातार उनपर नजर रख रही है. फिलहाल कई मेडिकल टेस्ट किये गये हैं. मंत्री का इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि जैसे ही उनकी तबियत में थोड़ा सुधार आता है, तो उनके फेफड़े के संक्रमण का भी इलाज शुरू किया जायेगा. वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के परिजनों का कहना है कि चेन्नई के डॉक्टर्स का ही ये चमत्कार है कि वे होश में आ गये. साथ ही उनका कहना है कि उनसे मिलने की अनुमति किसी को नहीं दी गयी है.लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए परिजनों को उन्हें देखने की परमिशन डॉक्टर्स ने दी है. 
                            
                            
                
                                        
Leave a Comment