Search

झारखंड में ठंड कम होते ही चेन्नई से आयेंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

Ranchi : चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जल्द ही झारखंड आयेंगे. बता दें कि ये जानकारी शिक्षा मंत्री की पत्नी बेबी देवी ने दी है. रविवार को बेबी देवी जगरनाथ महतो से मुलाकात की और सेहत का हाल जाना. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihar-27-ljp-leaders-quit-the-party-preparations-for-going-to-nda/18784/">बिहार

: लोजपा के 27 नेताओं ने पार्टी का छोड़ा दामन, एनडीए में जाने की हो रही तैयारी

कोरोना होने की वजह से तबीयत हुई थी खराब

बता दें कि कोरोना होने के बाद शिक्षा मंत्री का तबीयत काफी खराब हो गयी थी. कोरोना की वजह से उनका लंग्स काफी खराब हो गया था. तब लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए उन्हे चेन्नई के एमजीएम में भर्ती कराया गया था. जहां उनका सफल लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. और अभी उनके सेहत में काफी सुधार हुई है. जिसके बाद वो जल्द झारखंड आ सकते है. इसे भी पढ़ें -गिरावट">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-decline-nifty-14422-level/18780/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार,Nifty 14422 के स्तर पर

शिक्षा मंत्री बिल्कुल स्वस्थ हैं

सफल लंग्स ट्रांसप्लांट से ही शिक्षा मंत्री ने कोरोना का हराया हैं. अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. उनकी पत्नी ने कहा कि चेन्नई के डॉक्टरों ने मंत्री को नवजीवन दिया हैं. जिसके बाद वो जल्द अपने काम में वापस आ जायेंगे.और उसी अंदाज से अपने क्षेत्र में काम करेंगे. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/the-32nd-national-road-safety-month-will-be-celebrated-from-january-18-to-february-17/18781/">धनबाद

: 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जायेगा

ठंड कम होते ही आयेंगे झारखंड

बेबी देवी ने बताया कि झारखंड में अभी काफी ठंड होने की वजह से उन्हे अभी वापस नहीं लाया जा रहा है. जैसे ही ठंड में कमी आयेगी वो घर लौट आयेंगे. चेन्नई में इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार अब वे पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन झारखंड सरकार व स्वजनों ने उन्हें कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है. ठंड में कमी आने तक वो चेन्नई में ही आराम करेंगे. चेन्नई का मौसम थोड़ा गर्म है, जिससे उन्हें लाभ मिल रहा हैं. इसे भी पढ़ें -महिलाओं">https://lagatar.in/jharkhand-also-included-in-the-10-most-unsafe-states-for-women/18775/">महिलाओं

के लिए 10 सबसे असुरक्षित राज्यों में झारखंड भी शामिल
Follow us on WhatsApp