Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसलकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा रहा है.
झारखंड के शिक्षा मंत्री, हमारे बड़े भाई श्री रामदास सोरेन जी के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है। बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 2, 2025
मैं लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूँ।
आप… pic.twitter.com/EjrpVE3A2Q
रामदास सोरेन की हालत चिंताजनक : इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि बाथरूम में गिरने से शिक्षा मंत्री के सिर पर चोट आई है और ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया है.
रामदास सोरेन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वे लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
किडनी के मरीज भी हैं रामदास सोरेन
बता दें कि रामदास सोरेन का इलाज पहले मेदांता में करने की बात चल रही थी. क्योंकि वो किडनी के मरीज हैं और उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. इसलिए परिजनों के कहने पर निर्णय लिया गया कि रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment