Search

शिक्षा मंत्री ने कहा, CBSE परीक्षाएं फरवरी के बाद संभव , मार्च में होने के संकेत, तिथियों पर मंथन जारी

 NewDelhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10 वीं 12 वीं की परीक्षाएं फरवरी बाद करायी जा सकती हैँ. यह बात केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को केंद्रीय बोर्ड के शिक्षकों से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहीं. कहा कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी. परीक्षाएं निश्चित रूप से होंगी, क्योंकि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं कराना बहुत ही जरूरी है.

ऑफलाइन ही होंगे सीबीएसई के एग्‍जाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी.  2021 में होने वाली यह परीक्षा छात्रों को पहले की तरह कागज-पेन से ही देनी होगी. CBSE अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है. ये परीक्षाएं बीते वर्षों की तरह सामान्य लिखित रूप में ली जायेंगी. इसे भी पढ़े : सुप्रीम">https://lagatar.in/government-should-help-in-sending-the-people-of-the-free-foreign-tabligi-jamaat-back-to-their-country-supreme-court/11624/">सुप्रीम

कोर्ट का आदेश, आरोपमुक्त विदेशी तबलीगी जमात के लोगों को उनके देश वापस भेजने में मदद करे सरकार

शिक्षिका के सवाल का जवाब दिया

बता दें कि एक शिक्षिका ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि क्या बोर्ड परीक्षा का स्थगन संभव है?  क्या इसमें तीन माह की देरी हो सकती है?   शिक्षा मंत्री निशंक का जवाब था, मोदी सरकार छात्रों के साथ है. कहा कि  हम लगातार छात्रों के साथ बात कर रहे हैं. उदाहरण दिया कि सरकार ने कोरोना काल में जेईई मेन और नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं कराईं. इस क्रम में कहा कि  जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकती.  फरवरी तक इसे कराना संभव नहीं जान पड़ता कहा कि  फरवरी के बाद परीक्षाएं कब हो सकती है, इस पर मंथन किया जायेगा. इसकी सूचना दी जायेगी. इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/mamta-gave-a-press-conference-answered-the-questions-of-amit-shah-said-bjp-also-describes-suicide-as-political-violence/11605/">ममता

ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अमित शाह के सवालों के जवाब दिये, कहा, आत्महत्या को भी सियासी हिंसा बताती है भाजपा 

जनवरी के प्रथम सप्ताह में  परीक्षा की तारीख जारी हो सकती है

कहा जा रहा है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी कर देगा.  केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गये संकेत के अनुसार इस साल बोर्ड परीक्षाएं मार्च में हो सकती हैँ. हालांकि सीबीएसई परीक्षा 2021 डेटशीट/शेड्यूल जारी होने के बाद ही स्थिति सामने आ सकती है. जान लें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में शिक्षकों के सवालों के जवाब दिये. ऑनलाइन क्लासेस व बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों शंकाओं का निराकरण किया,  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp