Search

शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकारी स्कूलों में बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं, विभाग की गाइडलाइन का कराना होगा पालन

  • भाजपा नेताओं ने सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
Ranchi : सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में बाहरी शक्तियों का हस्तक्षेप सरकार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी. सभी स्कूलों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. शिक्षा मंत्री गढ़वा के एक सरकारी स्कूल में धर्म विशेष समुदाय द्वारा दबाव डालकर प्रार्थना बदलने के मामले में बोल रहे थे. शिक्षा मंत्री ने इस मामले में गढ़वा डीसी को ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया है. शिक्षा मंत्री ने डीसी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी भी उनसे मांगी है. बता दें कि जिले के कोरवाडीह में एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा दबाव डालकर स्कूल की प्रार्थना बदलने का मामला मीडिया में आया है, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया है.

धर्म के अनुसार प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जा सकती

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा, कोई गांव किसी भी धर्म बहुल का क्यों न हो, वहां उस धर्म के अनुसार प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जा सकती. चाहे मुस्लिम बहुल गांव हो या हिंदू बहुल गांव, विभाग के दिशा- निर्देश के अनुसार ही वहां प्रार्थना होगी.

केवल ट्वीट करने से क्या होगा

इससे पहले इस खबर पर भाजपा नेताओं ने भी राज्य सरकार को कठघरे में घेरने का प्रयास किया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिर झारखंड को किस ओर ले जाना चाहते हैं. दीपक प्रकाश के ट्वीट पर मंत्री जगरनाथ महतो ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, केवल ट्वीट करने से क्या होगा. अगर उन्हें इतनी ही चिंता है, तो उन्हें भी जिले के डीसी और एसपी से बातचीत करनी चाहिए.

इतना तुष्टिकरण अच्छा नहीं : भानु

इससे पहले भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा है कि इतना तुष्टिकरण अच्छा नहीं. गढ़वा के स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री मिथलेश ठाकुर पर भी सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने कहा है कि आखिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को किस दिशा में ले जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-khunti-sdm-syed-riyaz-ahmed-arrested-in-case-of-sexual-harassment-of-iit-student/">रांची:

IIT छात्रा से सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले में खूंटी SDM सैय्यद रियाज अहमद गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp