Search

रन फॉर विजन कार्यक्रम में बोले श‍िक्षा मंत्री- अंगदान के कारण ही आज मैं आपके बीच हूं

Ranchi : कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब (आईडेक) द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को 37वें में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत रन फॉर विजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन डोरंडा स्थित जैप वन के मेला ग्राउंड में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने रंग-बिरंगे बैलून को आसमान में उड़ाते हुए रन फॉर विज़न दौड़ की शुरुआत की. दौड़ में विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्रों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने शामिल हुए. कार्यक्रम में स्वागत भाषण आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के अध्यक्ष अनुज सिन्हा ने दिया. उन्होंने आईडेक संस्था और इसकी उपलब्धियों की जानकारी दी.

18 दिन के बच्चे से लेकर 103 साल तक के लोगों को हो चुका है नेत्र प्रत्यारोपण

कार्यक्रम के दौरान कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से लगातार हर साल बड़े पैमाने पर नेत्रदान जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. कई बार आई बैंक और आईडेक द्वारा ब्लाइंडफोल्डेड मैराथन भी किया है. तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी लगातार 5 वर्षों तक इस कार्यक्रम में न केवल भाग लेकर बल्कि नेत्रदान का शपथ पत्र भर कर झारखंड में नेत्रदान जागरुकता अभियान को एक बहुत बड़ी गति दी है. 18 दिन के बच्चे से लेकर 103 वर्ष के लोगों का नेत्रदान कश्यप मेमोरियल आई बैंक में हुआ है. अब तक कश्यप मेमोरियल आई बैंक में 710 प्रत्यारोपण हो चुके हैं. झारखंड में सबसे ज्यादा नेत्र प्रत्यारोपण कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा किए गए हैं. कोरोना के दो साल में हमने 124 नेत्र प्रत्यारोपण किए थे और पिछले 1 वर्षों में 100 से ज्यादा प्रत्यारोपण, वह भी आधुनिकतम लैमेलर केराटोप्लास्टी तकनीक द्वारा किए हैं. डॉ. निधि गड़कर कश्यप के नेतृत्व में हमारी नेत्र प्रत्यारोपण विशेषज्ञों की बड़ी टीम है, जो लगातार इस कार्य में लगी हुई है.

शिक्षा मंत्री ने कहा- मैं अंगदान के कारण ही आप लोगों के सामने खड़ा हूं

मौके पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने खुद का उदहारण देते हुए कहा कि मैं अंगदान के कारण की आज आप सभी के सामने खड़ा हूं और बातें कर रहा हूं. मेरे दोनों फेफड़ों को प्रत्यारोपण किसी की मृत्यु उपरांत अंगदान से ही संभव हो पाया है. ऐसे में मैं अंगदान के महत्व को बखूबी समझ चुका हूं. जरूरी है कि ऐसे ही लोगों में भी जागरुकता आए और सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें. लोगों लोग मेरी तरह नेत्रदान के इंतजार में हैं उनके लिए आगे आकर नेत्रदान की शपथ लें. कार्यक्रम के अंत में कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विभूति कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

मरने के बाद नेत्रदान करने वाले के परिजनों को किया गया सम्मानित

सम्मानित होने वालों में बिमला देवी, सौरव राज, अंजय स्याल, गोपी कृष्ण राजगढ़िया, मैना देवी झुंझुनवाला, प्रेम कुमार लोहिया, आलोक शर्मा, प्रेम कुमारी जैन, राज नंदिनी कुमारी, शंभु शरण प्रसाद, बिमला बंका, सुनील जैन, सालीग्राम अग्रवाल, साधना जैन और रश्मि मारू शामिल है. इन परिजनों के अलावा रन फॉर विजन के लिए दौड़ लगाने वाले और विभिन्न प्रतियोगिताओं के हिस्सा बने विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-political-drama-will-soon-come-to-an-end-governor-will-return-from-delhi-on-sunday/">झारखंड

के सियासी ड्रामे का जल्द होगा पटाक्षेप, रविवार को दिल्ली से लौटेंगे राज्यपाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp