Search

विधायक मंगल कालिंदी की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की होगी जांच

Jamshedpur : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिन्दी ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने उन्हें राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की. इस संबंध में विधायक ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. शिक्षा मंत्री ने विधायक की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच का निर्देश दिया. विधायक मंगल कालिन्दी ने बताया कि करीब दो दशकों से आंदोलित पारा शिक्षकों की मांगें पूरी होने और सहायक अध्यापक के रूप में सम्मान मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. पारा शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करते आ रहे हैं. उसकी तुलना में नियमित शिक्षकों की लापरवाही व उदासीनता के कारण बच्चों की पठन-पाठन व्यवस्था एवं अन्य जरूरी विषयों पर सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है. इसका मुख्य कारण विभिन्न जिलों व प्रखंड में पदस्थापित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व नियमित क्षेत्र भ्रमण या औचक निरीक्षण नहीं किया जाना है.

विधायक के निरीक्षण में दिघी मध्य विद्यालय की शिक्षिका थी अनुपस्थित

जुगसलाई के विधायक मंगल कालिन्दी ने 28 जनवरी को पटमदा प्रखंड अंतर्गत दिघी मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय की नियमित शिक्षिका को अनुपस्थित पाया. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि शिक्षिका हमेशा समय से पहले गायब रहती हैं. महिला शिक्षिका होने के नाते ग्रामीण कुछ बोलने या विरोध करने से डरते हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि यहां कई प्रकार की कमी व खामियां हैं. विधायक का मानना है कि इस तरह की खामियां राज्य के अन्य स्कूलों में भी हो सकती है. इसलिए सभी विद्यालयों में नियमित विभागीय अधिकारियों का दौरा या निरीक्षण होना बहुत जरूरी है. विधायक ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि सभी जिलों में जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को नियमित स्कूलों का निरीक्षण का निर्देश दें. मंत्री ने विधायक की शिकायत के बाद पूर्वी सिंहभूम के डीएसई को फोन करके व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp