विधायक मंगल कालिंदी की शिकायत पर शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की होगी जांच
Jamshedpur : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिन्दी ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने उन्हें राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की. इस संबंध में विधायक ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. शिक्षा मंत्री ने विधायक की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच का निर्देश दिया. विधायक मंगल कालिन्दी ने बताया कि करीब दो दशकों से आंदोलित पारा शिक्षकों की मांगें पूरी होने और सहायक अध्यापक के रूप में सम्मान मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. पारा शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करते आ रहे हैं. उसकी तुलना में नियमित शिक्षकों की लापरवाही व उदासीनता के कारण बच्चों की पठन-पाठन व्यवस्था एवं अन्य जरूरी विषयों पर सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है. इसका मुख्य कारण विभिन्न जिलों व प्रखंड में पदस्थापित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व नियमित क्षेत्र भ्रमण या औचक निरीक्षण नहीं किया जाना है.

Leave a Comment