Ranchi : गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के सेमेस्टर दो और तीन के विद्यार्थियों ने लगातार न्यूज़" चैनल में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान छात्रों ने डिजिटल मीडिया की कार्यप्रणाली और रिपोर्टिंग के तकनीकी पहलुओं को बारीकियों से जाना.
चैनल के अनुभवी पत्रकारों ने छात्रों को खबरों के संकलन, पुष्टि, लेखन, संपादन और प्रसारण की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया. छात्रों ने डिजिटल मीडिया की कार्यप्रणाली, न्यूज रूम की संरचना, रिपोर्टिंग की तकनीक, फील्ड रिपोर्टिंग की चुनौतियों और समाचारों की प्रस्तुति के बारे में भी व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किया.
चैनल के सीनियर एडिटर शकील अख्तर ने छात्रों को बेहतर रिपोर्टर बनने के लिए मजबूत सोर्स नेटवर्क बनाने, संवाद कौशल (कम्यूनिकेश स्किल) और सोर्स की गोपनीयता बनाये रखने की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने बताया कि एक पत्रकार को सूचना के स्रोतों से विनम्रता और पेशेवर अंदाज में बातचीत करनी चाहिए और किसी भी स्थिति में अपने स्रोत की पहचान को उजागर नहीं करना चाहिए, ताकि विश्वसनीयता और सुरक्षा बनी रहे.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-14-11.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
चैनल की सीनियर एंकर मंजूषा भारद्वाज ने छात्रों को डिजिटल मीडिया में किस तरह से काम होता है, इसके बारे में विस्तार से बताया. छात्रों को बताया गया कि विश्वसनीय रिपोर्टिंग के लिए खबरों की पुष्टि जरूरी होती है. बताया कि रिपोर्ट्स पुष्टि करने के बाद खबरें भेजते हैं. खबरों की सटीकता की जांच करने के बाद ही इसे प्रसारित की जाती है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-16-10.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
सब-एडिटर अभिलाषा शाहदेव ने न्यूज़ एडिटिंग, रिपोर्ट्स द्वारा भेजी गयी रॉ कॉपी सुधारने और खबरों को वेबसाइट पर सटीकता से प्रकाशित करने की प्रक्रिया के बारे में समझाया.
उन्होंने बताया कि एक सब-एडिटर का मुख्य कार्य खबरों की शुद्धता, व्याकरण, तथ्यात्मक सत्यता और प्रस्तुति पर ध्यान देना होता है. उन्होंने यह भी समझाया कि डिजिटल मीडिया के दौर में सटीकता और समयबद्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है.
वहीं रिपोर्टर मनीष भारद्वाज ने ग्राउंड रिपोर्टिंग, खबरों की पड़ताल और रिपोर्ट तैयार करने की विधि को विस्तार से समझाया.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-15-9.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
शैक्षणिक भ्रमण में सेमेस्टर दो और तीन के सभी विद्यार्थियों के साथ मॉस कम्युनिकेशन विभाग के प्रो संतोष कुमार और प्रो अनुज कुमार मौजूद थे.