Washington : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप क्या जीते… दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की लॉटरी लग गयी. हर दिन एलन मस्क की नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी हो रही है. खबरों के अनुसार एलन मस्क की संपत्ति 300 अरब डॉलर के पार पहुंच गयी है. पिछळे 24 घंटे में मस्क की संपत्ति 17.4 अरब डॉलर(लगभग 1.46 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा बढ़ी है.
मस्क की संपत्ति 314 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार 17.4 अरब डॉलर के ताजा उछाल के बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 314 अरब डॉलर के स्तर पर जा पहुंची है अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद लगातार उनकी संपत्ति बढ़ रही है. ट्रंप के जीतते ही अगले दिन एलन मस्क की नेटवर्थ में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.
Tesla के शेयरों की ऊंची उड़ान
एलन मस्क की नेटवर्थ में उछाल उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों के कारण आया. पिछले 5 दिनों में टेस्ला के शेयर 31.46 फीसदी बढ़ गये. एक शेयर की कीमत 76.88 डॉलर (6,487 रुपये) तक बढ़ गयी. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क के शेयर में जोरदार उछलने के कारणों पर नजर डालें तो इसमें चीन का एंगल शामिल है. जान लें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में चीन पर कई तरह के प्रतिबंध लगाये गये थे.
एलन मस्क के इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार को बूस्ट मिलेगा
लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी ट्रंप सेल्फ-ड्राइविंग चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर बैन लगाने जैसा कोई फैसला लेंगे. ऐसा होने पर एलन मस्क के इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार को बूस्ट मिलेगा. है. इसी संभावनाओं पर विचार करते हुए ट्रंप की जीत के बाद से लोग Tesla Share की जम कर खरीदारी कर रहे हैं. टेस्ला के शेयर उड़ान भर रहे हैं. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान चीन प्रोडक्ट्स पर 60फीसदी तक भारी आयात शुल्क लगाने का वादा किया था. ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान आयात शुल्क में 25फीसदी तक का इजाफा हुआ था.
बिल गेट्स की नेटवर्थ में 561 मिलियन डॉलर बढ़ी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार तो पिछले 24 घंटे में एलन मस्क के अलावा अरबपति लैरी एलिसन की संपत्ति 3.80 अरब डॉलर (लगभग32,065 करोड़ रुपये) बढ़ गयी. लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 202 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. वे दुनिया के चौथे सबसे बड़े अमीर हो गये. बिल गेट्स की नेटवर्थ में 561 मिलियन डॉलर और वॉरेन बफे की संपत्ति 1.59 अरब डॉलर बढ़ी.