Search

जी 23 के दबाव का असर : सोनिया ने आजाद को मिलने के लिये बुलाया, हुड्डा से मिल चुके हैं राहुल

New delhi : असंतुष्ट धड़ा जी 23 की गतिविधियों से कांग्रेस नेतृत्व दबाव में है. अब वह इस धड़े से संपर्क साधने और उनका पक्ष सुनने की कोशिश में जुट गया है. सूत्रों की माने तो शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. मालूम हो कि गुरूवार को राहुल गांधी से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुलाकात कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/one-died-after-being-hit-by-a-train-at-dhanbad-railway-station-three-trains-passed-over-the-dead-body/">धनबाद

रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर एक की मौत, शव के ऊपर से गुजर गयी तीन ट्रेन जी23 से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उसकी मंशा संगठन को मजबूत करने की है.इसलिये इन नेताओं ने उन बातों पर चर्चा की है जो कांग्रेस को मजबूत करने के लिये जरुरी है. इनका यह भी मानना है कि आइडिया ऑफ इंडिया (भारत की मूल भावना) को बचाना जरुरी है. जो सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-deities-were-anointed-by-setting-up-1000-urns/">जमशेदपुर:

1000 कलश स्थापित कर देवताओं का किया गया अभिषेक

हुड्डा -राहुल मुलाकात

कांग्रेस अलग अलग नेताओं से मुलाकात कर सभी की मंशा जानना चाहती है. जी 23 के नेताओं की ओर से पार्टी में सामूहिक और समावेशी नेतृत्व की मांग किए जाने के एक दिन बाद हुड्डा ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ उनकी एक घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के दौरान हाल के  विधानसभा चुनाव के नतीजों और पार्टी को मजबूत करने के संदर्भ में चर्चा हुई. राहुल गांधी ने हुड्डा को हरियाणा की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाया था. मालूम हो कि जी 23 के नेताओं ने रात्रिभोज पर बैठक की थी. हुड्डा भी उस जी 23 के सदस्य हैं जो पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और सामूहिक नेतृत्व की मांग कर रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp