Search

वैश्विक आर्थिक मंदी का असर , Xiaomi ने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, दूसरी कंपनियां भी छंटनी की राह पर

LagatarDesk : वैश्विक आर्थिक मंदी और महंगाई के कारण कंपनियां कई चुनौतियों से जूझ रही है. कंपनियों का रेवेन्यू लगातार घट रहा है. जिसकी वजह से कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. जुलाई और अगस्त में कई बड़ी कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, टेस्ला, रॉबिनहुड, ओला समेत कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दी है. कई कंपनियां छंटनी करने वाली हैं. इसी कड़ी में चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi भी बड़े स्तर पर अपने एंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi ने 900 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. (पढ़ें, सिसोदिया">https://lagatar.in/sisodias-claim-bjp-sent-message-you-break-and-come-with-us-we-will-end-all-cases/">सिसोदिया

का दावा : भाजपा ने भेजा संदेश, आप तोड़कर हमारे साथ आओ, सारे केस खत्म कर देंगे)

रेवेन्यू 20 फीसदी घटकर 70.17 बिलियन युआन पहुंच गया

बता दें कि जून तिमाही (दूसरी तिमाही) में Xiaomi का रेवेन्यू घट गया है. कंपनी के राजस्व में करीब 20 फीसदी की गिरावट आयी है. Xiaomi की बिक्री साल-दर-साल 20% गिरकर 70.17 बिलियन युआन (10.31 बिलियन डॉलर) हो गयी. कंपनी की शुद्ध आय 67 फीसदी घटकर 2.08 बिलियन युआन रह गयी है. मांग और सप्लाई कम होने के कारण कंपनी की रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/name-of-23-aiims-in-the-country-including-delhi-will-be-changed-list-of-names-submitted-to-the-ministry/">दिल्ली

समेत देश के 23 AIIMS का बदलेगा नाम, मंत्रालय को सौंपी गयी नामों की लिस्ट

वेफेयर और ट्रेडिंग एप रॉबिनहुड भी एंप्लाइज को निकाला

Xiaomi के अलावा अमेरिकन ई-कॉमर्स वेबसाइट वेफेयर का भी राजस्व घटा है. जिसके बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने 870 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह कंपनी के कर्मचारियों की संख्या का 5 फीसदी है. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रेडिंग एप रॉबिनहुड भी छंटनी के रास्ते पर चल रहा है. इस ट्रेडिंग एप ने 23 प्रतिशत कर्मचारी को निकाल दिया था. कंपनी ने तीन महीने पहले भी 9 फीसदी कर्मचारियों को निकाला था. इसे भी पढ़ें : ECI">https://lagatar.in/relief-to-basant-soren-from-eci-at-present-read-new-update-in-mining-lease-case/">ECI

से फिलहाल बसंत सोरेन को राहत, पढ़िए खनन लीज मामले में नई अपडेट

अप्रैल 2022 तक 43000 कर्मचारियों की छंटनी

ग्लोबल आर्थिक संकट का असर कई सेक्टरों पर दिखने लगा है. क्रंचबेस के डाटा के मुताबिक, एक अप्रैल 2022 तक दुनियाभर के आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर की करीब 342 टेक कंपनियों और स्टार्टअप के 43,000 कर्मचारियों की छंटनी की गयी है. इसमें से 13 फीसदी छंटनी होने वाले कर्मचारी भारत के भी हैं. इसे भी पढ़ें : राजू">https://lagatar.in/unknown-person-reached-aiims-icu-to-take-selfie-with-raju-srivastava-family-members-furious/">राजू

श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने एम्स के आईसीयू में पहुंचा अनजान शख्स, परिवारवाले भड़के [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp