Ranchi: राष्ट्रीय युवा शक्ति के आंदोलन का असर ऐसा देखने को मिला कि पलक झपकते स्कूल के सामने चल रही शराब दुकान बंद हो गई. शराब दुकान के सामने हुए इस एकदिवसीय धरना में आसपास के घरों एवं मुहल्लों से आए सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि 20 दिन पूर्व रातू रोड मेट्रो गली के ऑपोजिट में शराब की दुकान खोली गई थी. उस शराब दुकान से मंदिर की दूरी महज 3 मीटर है जबकि श्रद्धानंद स्कूल की दूरी 7 मीटर एवं गौरी दत्त मंडेलिया स्कूल की दूरी 10 मीटर है. साथ ही साथ केबी गर्ल्स बाल मंदिर की दूरी 15 मीटर एवं पकौड़ी स्कूल की दूरी 50 मीटर है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खुली है, उस स्थान पर दर्जनों स्कूल बसों का स्टॉपेज भी है. इसके कारण दोपहर के समय महिलाएं अपने बच्चे को लेने उसी स्थान पर खड़ी होती थी. बच्चे बस से उतरने के बाद अपने आप को शराब की दुकान के सामने खड़े पाते थे. इसकी शिकायत कई दिनों से बच्चों के गार्जियन एवं मोहल्लावासी कर रहे थे. पर प्रशासन ने कोई सुध नहीं ले रहा था. इसलिए गरूवार को मजबूरन राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्य एवं स्थानीय लोगों ने शराब दुकान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दुकान बंद करा दी गयी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/sss-2-1.jpg"
alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें–
रांची">https://lagatar.in/ranchi-7-sdos-transferred-waiting-6-got-posting/">रांची
: 7 एसडीओ का तबादला, प्रतीक्षारत 6 को मिली पोस्टिंग ये रहे मौजूद
प्रदर्शन में मुख्य रूप से रंजन सिंह रिंकू, अमित कुमार, सुनील साहू. मनोज गुप्ता, अंकित डागा, संजय सिन्हा, रोहित यादव, आर्यन मेहता, रीना सिंह, रीना सिंह, आरती कुमारी, रेनू पांडे, अंजू गुप्ता, नीतू श्रीवास्तव, नीतू सिन्हा, उषा सिंह, शैलेंद्र नाथ तिवारी, नितिन घोष, बिट्टू सिंह, शुभम गुप्ता, सोनू चौधरी, अशोक यादव, विक्की लिंडा, राघव सिंह, रोहित बरनवाल, पवन मिश्रा, रुपेश चौरसिया, नीरज कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें–
चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dead-body-of-a-young-man-found-in-a-closed-room/">चांडिल
: बंद कमरे से मिला युवक का खून से लथपथ शव [wpse_comments_template]
Leave a Comment