Search

नये पश्चिमी विक्षोभ का असर, भारत के कई राज्यों बारिश व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान, वज्रपात की चेतावनी

LagatarDesk :  भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है, क्योंकि उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. स्काईमेट द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1894005980607762793

इसके अलावा, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जहां कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद, जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है.

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 25 फरवरी से 2 या 3 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 25 से 28 फरवरी के बीच जोरदार बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी और उत्तराखंड में 27 से 28 फरवरी के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा, जहां 26 से 28 फरवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है.

इसके अलावा, 26 फरवरी से 1 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में 27 और 28 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे राजधानी का अधिकतम तापमान गिर सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp