हिंसा : सुप्रीम कोर्ट UAPA के तहत दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की गुहार पर सुनवाई को तैयार
सितंबर में सबसे बड़ा व्यापार घाटा
सितंबर में अब तक का सबसे ज्यादा व्यापार घाटा(22.6 अरब डॉलर) हुआ है. बार्कलेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हम अपने वित्त वर्ष 2021-22 के चालू खाता घाटे के अनुमान को पूर्व के 35 अरब डॉलर के अनुमान से बढ़ाकर 45 अरब डॉलर, या जीडीपी के 1.4 प्रतिशत तक बढ़ा रहे हैं, लेकिन भुगतान संतुलन (बीओपी) का बड़ा अधिशेष सकारात्मक बना हुआ है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/ruckus-on-salman-khurshids-book-bjps-allegation-congresss-ideology-is-to-hate-hindus/">सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, भाजपा का आरोप, कांग्रेस की विचारधारा है हिंदुओं से नफरत करना
प्रति बैरल 10 डॉलर की बढोतरी से व्यापार घाटा 12 अरब डॉलर
वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में प्रति बैरल 10 डॉलर की बढोतरी से व्यापार घाटा 12 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद के 35 बेस प्वाइंट तक बढ़ जायेगा, क्योंकि तेल की मांग का लगभग 85 प्रतिशत आयात के माध्यम से पूरा किया जाता है. कच्चे तेल की मौजूदा कीमतों को देखते हुए, ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2012 के लिए अपने चालू खाते के घाटे के अनुमान को 45 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ा दिया है, जो पहले 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. इसे भी पढ़ें : आरबीआई">https://lagatar.in/cryptocurrency-a-serious-concern-in-the-eyes-of-rbi-governor-warns-investors/">आरबीआईके गवर्नर की नजर में क्रिप्टोकरेंसी गंभीर चिंता का विषय, निवेशकों को किया आगाह
Leave a Comment