Bokaro : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन (जेपीडीए) के आह्वान पर 21 दिसंबर को पेट्रोल पंपों को बंद रखने की योजना पर प्रशासन ने पानी फेर दिया है. जेपीडीए ने पेट्रोलियन पदार्थों पर वैट कम करने की मांग पर राज्य में एक दिन प्रेट्रोल पंप बंद रखने का आह्वान पंप संचालकों से किया है. इस बंद का असर बोकारो में बिल्कुल नहीं है. एशोसिएशन के इस आह्वान को राज्य सरकार ने अवैध करार दिया है. झारखंड सरकार के विशेष सचिव ने इससे संबंधित पत्र उपायुक्त को भेजकर जिले में पेट्रोल पंप खुला रखने का निर्देश जारी किया. उसी सरकारी निर्देश पर जिले में पेट्रोल पंप खुले है तथा विभिन्न वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरे जा रहे हैं. हड़ताल अवैध घोषित करने के सरकारी आदेश के बाद प्रशासन चौकस है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=205443&action=edit">बोकारो
: तीन भारी वाहनों में टक्कर, दो चालक जख्मी
बोकारो में नहीं दिखा पेट्रोल पंप बंद का असर

Leave a Comment