Ranchi : DSMPU विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर आज आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे कई वर्षों से विश्वविद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ प्रशासनिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है.
प्राध्यापकों ने मांग की है कि उन्हें नियमित रूप से समायोजित किया जाए और यदि यह संभव नहीं है तो आगामी नियुक्तियों में उन्हें अधिभार (वेटेज) दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतन और 65 वर्ष की आयु तक कार्यरत रहने की मांग भी की.
इस संबंध में प्राध्यापक प्रदीप यादव ने बताया कि उन्होंने यह मुद्दा सीधे उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के समक्ष उठाया था, लेकिन मंत्री का जवाब अत्यंत निराशाजनक रहा. यादव के अनुसार, मंत्री ने उन्हें "आउटडेटेड" कहकर नये लोगों की नियुक्ति की बात कही, जिससे प्राध्यापकों में भारी आक्रोश है.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लाचार होकर पुतला दहन जैसे कदम उठाने पर विवश हुए हैं. यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment