Latehar : विधायक प्रकाश राम ने कहा कि लातेहार जिला में ओबीसी को आरक्षण मिले, इसके लिए हमेशा प्रयास किया है और करते रहेगें. लातेहार में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलना दुर्भाग्येपूर्ण है. प्रकाश राम शनिवार को लातेहार के रेलवे स्टेाशन रोड स्थित टाउन हॉल में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की ओर से आयोजित बाबा गणिनाथ जयंती समारोह को बतौर मुख्यश अतिथि संबोधित कर रहे थे.
विधायक ने बाबा गणिनाथ के जीवन-दर्शन एवं आदर्शों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने शिक्षा व एकता पर बल देने की अपील की. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ झंड़ोतोलन से किया गया. इसके बाद बाबा गणिनाथ महाराज का पूजन व हवन किया गया. पूजन के बाद सांस्कृतिक सह मिलन कार्यक्रम किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में तहत डांस, क्विज़ एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार दिए गए.
इसके उपरांत भजन-कीर्तन और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. सभी वक्ताओं ने समाज को संगठित और सशक्त बनाने पर जोर दिया. कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष भीम गुप्ता, जिला अध्यक्ष आनंद प्रसाद, जिला मंत्री नारायण प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार वीनू, प्रखंड अध्यक्ष बृजेश गुप्ता तथा महामंत्री संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment