केंद्र ने दी स्वीकृति, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
Garhwa : गढ़वा के अचला गांव में बाईपास के रास्ते में पड़ रहे कब्रिस्तान क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण की केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब वहां फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए इससे संबंधित पत्र एनएचएआई क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड को प्रेषित कर दिया है. तीन स्पैन वाले इस फ्लाईओवर का निर्माण 6.82 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.
उक्त जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार प्रयास रंग लाया. केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. मंत्री ने बताया कि उनके निर्देश पर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं विभागीय पदाधिकारियों ने लगातार एनएचएआई के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर इस योजना की स्वीकृति दिलाई है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्वीकृति मिल जाने के बाद अब बाईपास निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई है. शीघ्र ही सभी प्रक्रिया पूर्ण कर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
बहुत जल्द बाईपास जनता के लिए उपलब्ध होगा. मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों का विरोध करने से किसी भी समस्या का निदान नहीं होता है, बल्कि समस्या निदान के लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयास करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में कुछ लोगों का एक सूत्री अभियान है विकास कार्यों का विरोध करना. परंतु गढ़वावासियों के सामूहिक सहयोग एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेहतर सोच से बाईपास निर्माण कार्य में आ रही बाधा दूर हो गई है.
ज्ञात हो कि पलामू जिला के शंखा से गढ़वा के खजूरी तक बाईपास निर्माण में अचला गांव में कब्रिस्तान से होकर सड़क गुजरने का लोग काफी विरोध कर रहे थे. इस कारण बाईपास निर्माण का कार्य रुका हुआ था. एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने वार्ता कर इस समस्या का हल निकाला गया. इस समस्या के निदान के लिए मंत्री श्री ठाकुर लगातार केंद्रीय मंत्री गडकरी से संपर्क में थे.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : हूल दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने फूलो-झानो स्मृति वन का किया उद्घाटन
[wpse_comments_template]