NewDelhi : चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है. खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू को इस मामले में पत्र लिखा है. पत्र में जन प्रतिनिधित्व (RP) अधिनियम में कई संशोधनों की सिफारिश की गयी है. सूत्रों के अनुसार CEC ने कहा है कि राजनीतिक दलों को नकद चंदे के रूप में 20 फीसदी या 20 करोड़ जो भी कम हो वो अधिकतम सीमा निर्धारित की जाये.
CEC Rajiv Kumar writes to law ministry to cap cash donation to political parties
Read @ANI Story | https://t.co/Wm6FJvhNw6#CEC #RajivKumar #LawMinistry pic.twitter.com/8RIGTeaokR
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2022
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में पॉल्यूशन ने फिर दी दस्तक, आनंद विहार में एयर क्वालिटी 418 पर पहुंचा, बारिश से आया था सुधार
नकद चंदे की सीमा 20 हजार रुपए से घटाकर 2 हजार करने की सिफारिश
चुनावों में काले धन के सर्कुलेशन पर रोक लगाने के लिए अनाम नकद चंदे की सीमा 20 हजार रुपए से घटाकर 2 हजार रुपए करने की सिफारिश किये जाने की सूचना है. चुनाव आयोग के मौजूदा नियमों के अनुसार देश के सभी राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपए से ऊपर वाले सभी चंदों की जानकारी आयोग के समक्ष देनी होती है.
सूत्रों का कहना है कि यदि आयोग के इस प्रस्ताव को विधि मंत्रालय की स्वीकृति मिल जाती है तो 2000 रुपए से अधिक सभी चंदों के बारे में राजनीतिक दलों को जानकारी देनी होगी, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी. निर्वाचन आयोग यह भी चाहता है कि चुनावों के दौरान उम्मीदवार चुनाव के लिए अलग से बैंक खाता खोलें.
[wpse_comments_template