Search

आदिवासी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का कवायद, नेतरहात में होगा सांस्कृतिक महोत्सव

Ranchi : स्टारलाइट इंटरनेशनल चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा 2 और 3 जून  को नेतरहाट में एक भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्देश्य झारखंड की लोक-परंपराओं एवं जनजातीय विरासत को एक मंच प्रदान करना है, ताकि आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त किया जा सके.

 

इस महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य झारखंड की लोक-परंपराओं एवं जनजातीय विरासत को एक मंच प्रदान करना है, ताकि आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त किया जा सके. इसके माध्यम से न केवल पारंपरिक कलाओं का संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा, बल्कि युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक चेतना एवं गौरव की भावना भी विकसित की जाएगी.

 

कार्यक्रम की रूपरेखा : पहला दिन (2 जून): पारंपरिक झूमर एवं छऊ नृत्य प्रस्तुतियां, उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार उपस्थित रहेंगे.

 

दूसरा दिन (3 जून): विविध जनजातीय नृत्य प्रस्तुतियां, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चमरा लिंडा, मंत्री, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार उपस्थित रहेंगे.

 

 

प्रतियोगिता एवं पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार: ₹7000/- स्मृति चिह्न

द्वितीय पुरस्कार: ₹3000/- कप

तृतीय पुरस्कार: ₹2000/- कप

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp