Ranchi: राज्य सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को ऑनलाइन मोड में लेने की कवायद शुरू कर दी है. यह निर्णय परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भी इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – समुद्र में डूबते-डूबते बचे यूट्यूब रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड,लंबा-चौड़ा लिखा नोट
क्या कहा है सीएम ने
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में नियुक्तियों को लेकर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ियों की गुंजाइश न हो, इस दिशा में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) माध्यम से परीक्षा लेने पर काफी हद तक पेपर लीक जैसे मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है. वहीं ऑफलाइन परीक्षा आयोजन करने को लेकर होने वाली परेशानियों के साथ समय की भी बचत होगी.
इसे भी पढ़ें –तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं हैः जीतन राम मांझी