सोरेन समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट के समक्ष हुई पेशी, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
शारजाह में बैठा है वासेपुर का प्रिंस खान
धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर का आतंक है. प्रिंस खान इसी गैंग से ताल्लुक रखता है. अब यह धनबाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. झारखंड पुलिस की टीम इसे गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अब यह जानकारी मिली है कि प्रिंस खान भारत से बाहर शारजाह में बैठकर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है और वहीं से धनबाद में हत्या तक करवा रहा है. हत्या, रंगदारी जैसे तीन दर्जन मामले प्रिंस खान पर दर्ज हैं. लगातार वह वीडियो जारी कर कारोबारियों को धमकी देता है और उनसे रंगदारी वसूलता है.मलेशिया में बैठकर सुनील मीणा दिला रहा आपराधिक घटनाओं को अंजाम
झारखंड में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. लेकिन इन दिनों अन्य गिरोह की तुलना में अमन साहू गिरोह का उत्पात बढ़ा है. खासकर यह गिरोह राज्य के लातेहार, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और रांची के कोयलांचल क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. इस गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मयंक सिंह नाम का व्यक्ति घटना की जिम्मेवारी भी लेता है. अमन साहू के जेल में बंद होने के बावजूद उसके गिरोह की सक्रियता कम नहीं हुई है. अमन साहू जेल से ही अपने गिरोह को चला रहा है. जानकारी के मुताबिक, मयंक इन दिनों मलेशिया में बैठकर एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.इंटरनेट से आई कॉल को पुलिस ट्रेस करने में नाकाम रही है
झारखंड के अलग-अलग जिलों में इन दिनों अपराधियों के द्वारा इंटरनेट कॉल के जरिए कारोबारी को फोन कर रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इंटरनेट के जरिए किए जाने वाले कॉल में वर्चुअल नंबर का यूज किया जाता है. इसे आसानी से ट्रेस नहीं किया जा सकता है. बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल के होने वाली कॉल को वर्चुअल कॉल कहा जाता है. इसके लिए मोबाइल की भी जरूरत नहीं होती है और न ही सिम कार्ड की. सिमकार्ड का इस्तेमाल न होने से पुलिस टावर लोकेशन सहित अन्य जानकारी ट्रेस करने में नाकाम रह जाती है. इसे भी पढ़ें -अग्रवाल">https://lagatar.in/aggarwal-brothers-murder-case-high-court-refuses-to-grant-bail-to-lokesh-chaudhary/">अग्रवालबंधु हत्याकांड: लोकेश चौधरी को बेल देने से हाईकोर्ट का इंकार [wpse_comments_template]