Search

रांची की सभी पंचायतों में लगेंगे विशेष कैंप, बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने का प्रयास

Ranchi: रांची जिले में लक्षित वित्तीय समावेशन योजना के तहत शुक्रवार को उपविकास आयुक्त अन्नय मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में टारगेटेड फाइनेंशियल इंक्लूजन इंटरवेंशन प्रोग्राम, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एनयूएलएल और एसएचजी के ऋण के संबंध में विस्तार से समीक्षा और चर्चा की गई. इसके साथ ही इससे जुड़े कार्यों को जल्द समाप्त करने के लिए निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/many-officers-of-jharkhand-administrative-service-have-been-here-and-there-rajesh-kumar-became-additional-municipal-commissioner-of-ranchi-municipal-corporation/36868/">झारखंड

प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी हुए इधर-उधर, राजेश कुमार बने रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि, इस महीने टारगेटेड फाइनेंसियल इंक्लूजन इंटरवेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, एपीवाई और बैंक खाता खोलने के लिए रांची जिला के सभी पंचायतों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे. इन विशेष कैंपों में लाभुकों का प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और बैंक खाते खोला जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रखंड और बैंक के कर्मीयों को निश्तिच तौर पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह:">https://lagatar.in/giridih-naxalite-jairam-besra-arrested-with-40-kg-ied/36844/">गिरिडीह:

40 किलो की IED के साथ नक्सली जयराम बेसरा गिरफ्तार [caption id="attachment_36905" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/insurance-007-85222222222.jpg"

alt="बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने का प्रयास" width="600" height="400" /> बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने का प्रयास[/caption]

बैंकों को योजनाओं की उपलब्धि रिपोर्ट समय पर भेजने का निर्देश 

कृषि ऋण माफी के विषय में अवसर पर उपविकास आयुक्त ने योग्य सभी ऋण खातों को सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उनहोंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबित मामलों को जल्द निपटाने का भी निर्देश संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को दिया है. आगे उन्होंने बैंकों से कहा कि, वे विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि रिपोर्ट समय से भेजें. ताकि सरकार के संबंधित पोर्टल पर ससमय अपलोड किया जा सके. बैठक में मुख्य रुप से बैंकों के उप महाप्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक के साथ ही जिला प्रबंधक, नाबार्ड के डीडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, रांची नगर निगम और बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/on-the-lines-of-bihar-jharkhand-policemen-received-13-months-salary-and-compensation-demands-for-leave/36889/">बिहार

की तर्ज पर झारखंड के पुलिसकर्मियों को मिले 13 माह का वेतन और क्षतिपूर्ति अवकाश : बन्ना
[caption id="attachment_36906" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/14666-pension-pixabay111.jpg"

alt="बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने का प्रयास" width="600" height="400" /> बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने का प्रयास[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp