Search

देशभर के ईदगाह-मस्जिदों में अदा की गयी ईद की नमाज, राष्ट्रपति व पीएम ने दी मुबारकबाद

LagatarDesk :    देशभर में आज सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाजा रहा है. सभी ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम समुदायों ने ईद की नमा अदा की. इस अवसर पर नमाजियों ने देश की खुशहाली, बरकत, अमन और चैन की दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी. इस मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये थे, ताकि इलाके में शांति और सौहार्द बनी रहे. इधर ईद उल फितर के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गजों ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ईद-उल-फितर के मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई. यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है और करुणा-भाव व दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है. मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आये और सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज्बे को मजबूत करे.
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1906537343374577747

पीएम मोदी ने लिखा कि ईद-उल-फितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में उम्मीद, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपकों अपने सभी प्रयासों मे खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक!
https://twitter.com/narendramodi/status/1906545743780889025

उत्तर प्रदेश में ईद को लेकर विशेष सुरक्षा की गयी है. खासकर संभल ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामीलीट्री फोर्स की तैनाती की गयी.  सांसद जियाउर रहमान वर्क समेत हजारों मुसलमानों ने संभल ईदगाह में ईद की नमाज अदा की और अमन-शांति की दुआ मांगी. संभल SDM वंदना मिश्रा ने कहा कि  ईद की नमाज को अच्छे से संपन्न करवाया गया है. लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए इसे संपन्न करवाया गया है. कहीं भी कोई समस्या नहीं हुई है. इसके अलावा मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में भी मुस्लिम समुदायों ने कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की. साथ ही दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल सहित अन्य राज्यों में लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा की.

आम लोग नहीं राजनीतिक दल फैलाते हैं अराजकता  - ममता

पश्चिम बंगाल के सभी ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम समुदायों ने  ईद उल फितर की नमाज अदा की. इस मौके पर सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के ईदगाह पहुंचीं और ईद की मुबारकबाद दी. मौके पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि भी चल रही है, मैं उसके लिए भी शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि कोई दंगा करे. आम लोग अराजकता नहीं फैलाते, बल्कि राजनीतिक दल ऐसा करते हैं. यह शर्म की बात है. हम सभी धर्मों के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1906567966789169553

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp