Ranchi : रांची सहित पूरे राज्य में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ
मनाया. रांची की सभी मस्जिदों एवं
इदगाहों में सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की
गयी. विभिन्न मस्जिदों में राज्य और शहर में अमन-शांति के लिए दुआ मांगी
गयी. मस्जिदों से मौलाना और इमामों ने बकरीद पर्व की महत्ता के बारे में विस्तार से
बताया. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरों को बकरीद की बधाई
दी. इसके बाद सभी अपने-अपने घर मुहल्लों में जाकर कुर्बानी की तैयारी में
जुटे. कुर्बानी की सामग्री गरीब-दुखियों और परिचितों के बीच भी वितरित की
गयी. लोग एक दूसरे के घर जाकर बधाइयां
दी. मुस्लिम बहुल इलाकों में देर शाम तक चहल-पहल
रही. बच्चों एवं युवाओं में बकरीद को लेकर काफी उत्साह देखा
गया. प्रशासन रहा अलर्ट पर
बकरीद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
रहा. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा
सके. रांची के किसी भी स्थान से कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं
है. यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया
गया. इधर, जिला प्रशासन ने बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर राहत की सांस ली
है. इसके लिए सभी शहर वासियों को धन्यवाद दिया
है. इसे भी पढ़ें – राज्य">https://lagatar.in/lack-of-ips-officers-in-the-state-ranchi-traffic-sps-post-vacant-for-nine-months/">राज्य
में IPS अफसरों की कमी, रांची ट्रैफिक एसपी का पद नौ महीने से खाली [wpse_comments_template]
Leave a Comment