Chandwa : चंदवा के मस्जिदों में बकरीद के मौके पर नमाज अदा की गई. ग्रामीण और शहरी इलाकों में बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा. इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद दिखी. वहीं नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. चंदवा के बेलवाही गांव के मस्जिद में हाफिज शेर मोहम्मद ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करायी. वहीं कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने भी लोगों को बकरीद की बधाई दी.
जगह-जगह पुलिस बल तैनात
बकरीद पर्व को लेकर जगह-जगह जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. इस दौरान मस्जिद की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर चंदवा थाना प्रभारी अलर्ट नजर आये.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...