: नमाज अदा कर हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद का पर्व
ईद को लेकर बच्चों में भी उत्साह
[caption id="attachment_302047" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="245" /> चाकुलिया के ईदगाह में नमाज अदा करते लोग.[/caption] चाकुलिया के ईदगाह में आज सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी. मौलाना अब्दुल अजीज ने ईद की नमाज अदा कराई. इस मौके पर मो नजीमुद्दीन, मो अफजल, मुफ्ती सिद्धीक, मो साजिद, मो मुदस्सर, मो सैफ, असगर खान हैदर अली समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. ईद को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा गया. इसे भी पढ़ें: कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-card-stuck-in-atm-machine-rs-42500-missing-from-account/">कोडरमा
: एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, अकाउंट से गायब हुए 42500 रुपये [wpse_comments_template]

Leave a Comment