Search

प्रभारी प्राचार्य के भरोसे बीबीएमकेयू के आठ कॉलेज

Dhanbad: बीबीएमकेयू में कुलपति और प्रतिकुलपति प्रभार पर हैं. इतना ही नहीं बीबीएमकेयू के अधीन 10 अंगीभूत कॉलेजों में से 8 कॉलेज भी प्रभारी प्राचार्य सम्भाल रहे हैं . बीबीएमकेयू के कुलसचिव ने लगातर को बताया की पीके रॉय कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्थाई प्राचार्य हैं . बाकी के आठ कॉलेजो में प्रभारी प्राचार्य हैं . जिन अंगीभूत कॉलेजो में प्रभारी प्राचार्य हैं, उसमें बी एस सिटी कॉलेज बोकारो, आर एस पी कॉलेज झरिया, चास कॉलेज चास, आर एस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर, बी एसके कॉलेज मैथन, सिंदरी कॉलेज सिंदरी, कतरास कॉलेज कतरास शामिल है .

छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर

छात्र नेता हीरा लाल महतो ने लगातार से कहा कि राज्यपाल तथा झारखंड सरकार को इस बारे में आजसू ने ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में शिक्षा ठप है. अभाविप के अमन ने कहा कि बीबीएमकेयू  प्रभारी कुलपति व प्रतिकुलपति पर टिका हुआ है. कॉलेजो में प्रभारी प्रचार्य तो हैं ही साथ- साथ शिक्षकों की भी कमी है.  झारखंड सरकार छात्रों के भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रही है. यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/change-in-route-of-many-trains-originating-from-dhanbad/">धनबाद

से चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp