Ranchi: पूजा सिंघल सहित आठ आइएएस अफसर अब वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं. इसमें सचिव रैंक की अफसर पूजा सिंघल को जमानत मिलने की तिथि सात दिसंबर से निलंबन मुक्त किया गया है. चीफ सेक्रेट्री की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने उन्हें निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद उन्हें कार्मिक में योगदान देने को कहा गया था. लेकिन अब तक उन्हें किसी भी विभाग की जिम्मेवारी नहीं सौंपी गई है. वहीं विशेष सचिव रैंक की अफसर राजेश्वरी बी भी लगभग एक महीने से पदस्थापन की प्रतिक्षा में है.
इसे भी पढ़ें –राष्ट्रपति का रांची दौरा कल, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, परीक्षार्थी कृपया ध्यान दें…
प्रमोटी आइएएस का भी पदस्थापन नहीं
गैर प्रशासनिक सेवा से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए छह अफसरों का अब तक पदस्थापन नहीं हुआ है. इन अफसरों के आइएएस संवर्ग में प्रमोशन का आदेश तीन फरवरी को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया था. 10 दिन के बाद भी इस अफसरों का पदस्थापन नहीं किया गया है. कंचन सिंह, धनंजय कुमार सिंह, सीता पुष्पा, विजय कुमार सिन्हा, प्रीति रानी और राजेश प्रसाद का पदस्थापन अब तक नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें –मां ने फटी जींस पहनने से किया मना तो नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, ठानी जिद