Search

विधानसभा सत्र में आठ आईपीएस रहेंगे उपस्थित, पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की देंगे जानकारी

Ranchi : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर से शुरू हो रहा है. 3 से 9 सितंबर तक चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पांच कार्य दिवस होंगे. इस दौरान झारखंड पुलिस विभाग से संबंधित मामले की जानकारी देने के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा आठ आईपीएस नियुक्त किए गए. सभी आईपीएस रोस्टर के आधार पर सत्र के दौरान अलग-अलग दिन अलग पाली में उपस्थित रहेंगे.  इसे भी पढ़ें - बागुननगर">https://lagatar.in/there-is-no-electricity-in-54-houses-of-bagunnagar-since-wednesday-night-water-problem-due-to-motor-not-running-in-the-morning/">बागुननगर

के 54 घरों में बुधवार की रात से बिजली नहीं, सुबह मोटर नहीं चलने से पानी की हुई समस्या

आठ आईपीएस अधिकारी रहेंगे उपस्थित

विधानसभा का मानसून सत्र के दौरान प्रथम और द्वितीय पाली में जो आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहेंगे. उसमें अनूप बिरथरे, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार झा, ए विजयालक्ष्मी, होमकर अमोल वेनुकांत, सुनील भास्कर, राजीव रंजन सिंह और प्रिया दुबे अलग अलग दिन पुलिस विभाग से संबंधित मामले की जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे.  इसे भी पढ़ें -टाटा">https://lagatar.in/tata-steel-foundation-wins-brics-solutions-for-sdg-award-for-mansi/">टाटा

स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp