NewDelhi/Imphal : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की आठ और कंपनियां कल बुधवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंची हैं. इससे पहले CAPF की 11 कंपनियां मणिपुर भेजी गयी थी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मणिपुर मे जारी हिंसा को देखते हुए CAPF और BSF की चार-चार कंपनियों को राज्य के संवेदनशील और सीमांत इलाकों में तैनात किया जायेगा. खबर है कि CAPF की इन कंपनियों में से एक महिला बटालियन भी शामिल हैं.
राज्य कांग्रेस की अपील- चिदंबरम पर कार्रवाई करें खड़गे
मणिपुर कांग्रेस ने पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपील की है किपी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की जाये. मणिपुर कांग्रेस ने उन पर विवादास्पद पोस्ट करने का आरोप लगाया है. जान लें कि चिदंबरम ने क्षेत्रीय स्वायत्तता की वकालत की थी. श्री खड़गे को लिखे गये पत्र में मणिपुर नेताओं ने लिखा है कि हम पी चिदंबरम के पोस्ट की निंदा करते हैं. लिखा कि राज्य में बढ़ते तनाव, सार्वजनिक शोक और राजनीतिक संवेदनशीलता के मौजूदा माहौल को देखते हुए उनकी भाषा और भावनाएं अनुचित हैं.
केंद्र और राज्य सरकार मणिपुर में शांति स्थापित करने में असफल
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिख कर मणिपुर मुद्दे में दखल देने की मांग की. खड़गे ने मंगलवार को राष्ट्रपति को दो पेज का पत्र लिखा है. पत्र में आरोप लगाया है कि 18 महीने में केंद्र और राज्य सरकार मणिपुर में शांति स्थापित करने में असफल रही है. लिखा कि आप संविधान की संरक्षक हैं, इसलिए आप इस मामले में दखल दें
कुकी उग्रवादियों के समर्थन में ताबूत मार्च
मणिपुर में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 10 कुकी उग्रवादी मारे गये थे. उनके लिये न्याय की मांग करते हुए कुकी समुदाय का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस क्रम में उन्होंने मंगलवार को जिरिबाम और चुराचांदपुर जिले में 10 खाली ताबूतों के साथ मार्च निकाला था. मामला यह है कि कुछ दिन पहले जिरिबाम के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन और जकुराधोर स्थित CRPF कैंप पर वर्दी पहन कर आये उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी. बाद में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दस संदिग्ध उग्रवादी मार गिराये. लेकिन कुकी समुदाय इन्हें उग्रवादी नहीं, विलेज वॉलंटियर्स करार दिया था.