Search

टीपीसी एरिया कमांडर समेत आठ उग्रवादी गिरफ्तार, इंसास समेत कई हथियार बरामद

Ranchi:रांची, चतरा और लातेहार में आतंक का पर्याय बने टीपीसी एरिया कमांडर राहुल गंझू समेत आठ उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी सुरेंद्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. बुढ़मू थाना क्षेत्र के सीरम गांव के जंगल में घेराबंदी करते हुए सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उग्रवादियों में राहुल गंझू उर्फ खलील, टीबू गंझू, अर्जुन कुमार, सैफ अली, सजीबुल अंसारी, अनीश अंसारी, अकबर अंसारी और छोटू पाहन शामिल हैं. इन उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक देशी राइफल, दो पिस्टल समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं. इसे भी पढ़ें-क्रांतिकारियों">https://lagatar.in/tmc-mp-derek-obrien-suspended-from-rajya-sabha-rule-book-thrown-towards-harivansh/">क्रांतिकारियों

के सपने का भारत बनाने के लिए संकल्पित है भाजपा : डाॅ गोस्वामी

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिक और ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए, किसी बड़ी घटना को टीपीसी उग्रवादी संगठन के उग्रवादी अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आधार पर एसएसपी के द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के सीरम गांव स्थित जंगल से सभी आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मौके से तीन उग्रवादी भागने में सफल रहे.जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

तीन जिलों में आतंक का पर्याय बना था रोहित

टीपीसी उग्रवादी रोहित रांची, चतरा और लातेहार जिले में आतंक का पर्याय बना हुआ था. यह सरकारी योजनाओं से चल रहे निर्माण कार्य और ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करते थे. टीपीसी उग्रवादी रोहित उर्फ खलील ने ही 21 जून 2020 को माओवादी मोहन यादव की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस उसे तलाश कर रही थी. इसे भी पढ़ें-OMICRON">https://lagatar.in/omicron-alert-sanitized-to-many-departments-including-rims-emergency/">OMICRON

ALERT: रिम्स इमरजेंसी समेत कई डिपार्टमेंट को किया गया सैनिटाइज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp