Ranchi: शहर के रानी सती मंदिर स्थित हनुमान बगोदर सत्संग भवन में आठवीं सत्यानंद योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. रांची सांसद संजय सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरूआत की. इस मौके पर विष्णु जालान, सत्यानंद योग एसोसिएशन के अध्यक्ष मिस निशि अग्रवाल उपस्थित थे. सत्यानंद योग चैंपियनशिप के संचालनकर्ता योगाचार्य आदित्य कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इसे पढ़ें- किरीबुरू : खदान के तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को सीजीएम के नेतृत्व में दी गई भव्य विदाई
इस दौरान योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ संजय झा, झारखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र, व्हीकल जमशेदपुर के राष्ट्रीय निर्णायक सरपंच साहब, प्रदीप सुबल चटर्जी, रांची के राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक सुशील कुमार राय, गोवर्धन कुमार, डॉ कृष्ण कुमार व अन्य गणमान्य योग प्रेमी विशेष रूप से उपस्थित रहे. शनिवार को निर्णायक की भूमिका में प्रियंका विश्वकर्मा, विक्की साहू, विशाल मिश्रा, नवीन सिंह रहे. यह जानकारी सत्यानंद योग एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ रूपम सिंह ने दी.
इसे भी पढ़ें- सिरम टोली सरनास्थल पर 5 मंजिला भवन बनाने का विरोध तीसरे दिन भी जारी