की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने क्या कहा
12वीं कॉमर्स में 81.06 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली जानवी सिंह ने कहा मैं अपने सारे सर्टिफिकेट और मेडल अपने माता पिता को समर्पित करती हूं. मैं आज जो भी हूं अपने माता-पिता के वजह से हूं. माता-पिता हमें जो भी कहते हैं वह अपने अनुभव के आधार पर कहते हैं और वह हमेशा सही होते हैं. [caption id="attachment_367713" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="960" /> जानवी सिंह[/caption] 12वीं आर्ट्स में 85 प्रतिशत लाने वाली खुशनुमा प्रवीण ने कहा कि हमें बहुत मेहनत करने की जरूरत है. हम सब कुछ कर सकते हैं. बस दृढ़ संकल्पित होने की जरूरत है, और हमारे माता-पिता का आशीर्वाद हमें आगे बढ़ने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. [caption id="attachment_367714" align="aligncenter" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> खुशनुमा प्रवीण[/caption] इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-people-protested-by-planting-money-on-the-road-in-kanke-warning-of-agitation/">रांची:
कांके में सड़क पर धन रोपनी कर लोगों ने जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी 12वीं कॉमर्स में 88 प्रतिशत अंत प्राप्त करने वाली गुलनाज परवीन ने कहा कि मैं बैंकर्स बनना चाहती हूं और आगे पढ़ना चाहती हूं. लेकिन मेरे पिता दूसरे के यहां काम करके मुझे पढ़ा रहे हैं और मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. मैं संत जेवियर्स कॉलेज में पढ़ना चाहती हूं लेकिन मेरे पास वहां पढ़ने के लिए पैसे नहीं है. [caption id="attachment_367715" align="aligncenter" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> गुलनाज परवीन[/caption] 12वीं आर्ट्स में 85.5 प्रतिशत लाने वाली अर्पणा तिर्की ने कहा कि मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं. मेरा सपना है कि मैं खूब पढ़ लिखकर एक मुकाम हासिल करूं. आज इस जगह पर सम्मानित होकर मैं बहुत खुश हूं और इसका सारा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. [caption id="attachment_367718" align="aligncenter" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> अर्पणा तिर्की[/caption] [wpse_comments_template]

Leave a Comment