- आज से एकनाथ शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में करेंगे काम
Mumbai : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वह सुबह करीब 11 बजे राज भवन पहुंचे और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. सूत्रों की मानें तो आज ही नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है. ऐसे में महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण होने तक राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री का प्रभार सौंपा है.
#WATCH महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का महायुति गठबंधन विजयी हुआ है। pic.twitter.com/uDoMlwUooH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
एकनाथ शिंदे ने आज से संभाला कार्यवाहक मुख्यमंत्री का कार्यभार
शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने को कहा है तो उन्होंने आज से वो कार्यभार संभाला है.
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, "मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभालने को कहा है तो उन्होंने आज से वो कार्यभार संभाला है।" https://t.co/VHds1bAiaC pic.twitter.com/lKo87gMjsn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
नये मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय
सूत्रों की मानें तो नये मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय हो चुका है. अजित पवार ने भी रविवार को अपने आवास पर नवनिर्वाचित एनसीपी विधायकों के साथ बैठक की थी, जहां उन्होंने फडणवीस के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था. एनसीपी के सूत्रों की मानें तो अगर फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाता है और मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया जाता है तो एनसीपी उन्हें अपना समर्थन देगी. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेताओं ने तर्क दिया कि राज्य विधानसभा चुनाव निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, ऐसे में महायुति की सफलता में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर फैसला पीएम मोदी और भाजपा का संसदीय बोर्ड करेगा. अब नये मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना जाता है, यह तो ऐलान के बाद ही साफ होगा. लेकिन नयी सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी सीएम होंगे. एक डिप्टी सीएम शिवसेना (शिंदे गुट) और दूसरा NCP (अजीत गुट) से होंगे.
सीएम के नाम के ऐलान से पहले पोस्टरबाजी
भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को अगला सीएम बनाये जाने के पोस्टर लगे हैं. उनके घर के पास लगे एक होर्डिंग में लिखा था कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.’ इससे पहले भी बारामती में कुछ पोस्टर्स लगे थे, जिसमें प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को दिखाया गया था. अलग-अलग जगह लगे इन पोस्टर में लिखा गया था कि अजित पवार का लगातार आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन.
अजित पवार से मिलने पहुंचे नेता और कार्यकर्ता
इधर महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के सरकारी निवास देवगिरी में सुबह-सुबह भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मिलने पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं ने अजित पवार को बैलगाड़ी और संत तुकाराम महाराज की मूर्ति भेंट की. बैलगाड़ी महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों की पहचान है और यह राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था का प्रतीक माना जाता है. वहीं संत तुकाराम महाराज संत परंपरा और धार्मिक आस्था के केंद्र के तौर पर माने जाते हैं.
एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की जनता का जताया था आभार
इससे पहले 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया था. सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया था. सीएम शिंदे ने कहा था कि तीनों पार्टी के प्रमुख मिलकर तय कर लेंगे. जैसे हम यहां पर मिलकर चुनाव लड़े हैं, हम लोग बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला कर लेंगे.
विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को मिला प्रचंड बहुमत
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गये थे. प्रदेश में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सबसे अधिक 20 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 16 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10 सीटों पर जीत मिली है. बड़ी जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष अजित पवार को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना. समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीती. जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आयी.